यूपी: धू-धू कर जल गए 27 घर, कई सामान जलकर राख, गांव में फैली दहशत


 


उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के बांसगांव खलवा टोला में शुक्रवार रात करीब 12 बजे आग लगने से 27 लोगों के घर जल गए। सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर सभी पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद दी।


तत्काल ही पीड़ित परिवारों के लिए भोजन की व्यवस्था कराई गई। शनिवार सुबह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व तमकुहीराज के विधायक अजय कुमार लल्लू ने पहुंचकर पीड़ित परिवारों को ढाढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।